logo

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘अविरल संवाद’ के प्रवेशांक का लखनऊ में भव्य विमोचन


लखनऊ। आज राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘अविरल संवाद’ के प्रवेशांक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने पत्रिका के संचालकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पत्रिका समाज में सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करेगी।

इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह, एडिटर-इन-चीफ भारत समाचार श्री ब्रजेश मिश्रा, राज्य संपादक दैनिक जागरण श्री आशुतोष शुक्ल, श्री गोविंद पंत राजू, श्री ज्ञानेंद्र शुक्ल, श्री राजकुमार सिंह, श्री विनय राय, श्री मुकेश बहादुर सिंह, श्री ब्रजेश सिंह, श्री हेमंत तिवारी, श्री प्रदीप सिंह बब्बू, श्री नटवर गोपाल, श्री संजय गुप्ता, श्री जितेश, श्री मनोज मिश्रा, श्री भरत सिंह, श्री विवेक राय, श्री पवन सेंगर, श्री आदर्श सिंह, श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री शुभम पांडे, श्री अखंड शाही, श्री धर्मेंद्र, श्री सुमित सिंह, श्री मनोज राजन त्रिपाठी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पत्रिका ‘अविरल संवाद’ के माध्यम से जनहित के मुद्दों को निष्पक्षता और ईमानदारी से उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।

1
1150 views