
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित कर किया वर्चुअल संवाद
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन भोपाल से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये की राहत राशि का वितरण किया और उनसे वर्चुअल संवाद किया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के 230 हितग्राहियों को कुल 95 लाख 81 हजार 742 रुपये की राशि का एकल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जिलों के प्रभावितों का हालचाल जाना और हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जिले के चंदनगांव निवासी श्री चंद्रमोहन मालवीय से वर्चुअल चर्चा की। श्री मालवीय के पुत्र की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी, जिसके लिए उन्हें चार लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई। इस दु:ख की घड़ी में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उन्हें ढाढस बंधाया। इस मौके पर कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, श्री शेषराव यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रभावित परिवार उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।