logo

“उदयपुर फाइल्स” का सच – अमित जानी ने दिखाई हिम्मत, आतंकवाद के खिलाफ सिनेमाई वार

मेरठ/नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025। बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “उदयपुर फाइल्स” आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। 2022 में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित यह फिल्म ‘हर घर तिरंगा’ जैसी मुहिम की तरह ही लोगों को जोड़ रही है। ‘सर तन से जुदा’ जैसे कट्टरपंथी नारों के खिलाफ और जिहादी सोच पर सीधा प्रहार करते हुए यह फ़िल्म जनता के दिल तक पहुंच रही है।

निर्माता अमित जानी, जिन्होंने इस फ़िल्म को परदे पर लाने के लिए कई कानूनी और सेंसर चुनौतियों का सामना किया, ने कहा – “यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त दस्तावेज है। हमारा उद्देश्य किसी धर्म को निशाना बनाना नहीं, बल्कि आतंक की जड़ों को उजागर करना है।” अमित जानी के साहसिक निर्णय और स्पष्ट विज़न की वजह से यह संवेदनशील विषय पर आधारित फ़िल्म बड़े पर्दे तक पहुंच सकी।

फिल्म में विजय राज ने कन्हैयालाल का किरदार निभाकर दर्शकों को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर इसे “सच और साहस की कहानी” बताया जा रहा है। उदयपुर में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान कन्हैयालाल के दोनों बेटे अपने पिता की तस्वीर लेकर पहुंचे और कहा कि फ़िल्म ने उनके पिता की पीड़ा और घटना की सच्चाई को सही रूप में दिखाया है। दर्शकों ने ‘हत्यारों को फांसी दो’ जैसे नारे लगाकर न्याय की मांग भी की।

हालांकि कुछ समीक्षकों ने फिल्म की पटकथा और शुरुआती हिस्से की गति पर सवाल उठाए, लेकिन विषय की गंभीरता, विजय राज के दमदार अभिनय और अमित जानी के प्रोडक्शन विज़न ने इसे एक प्रासंगिक और जरूरी सिनेमा का दर्जा दिलाया है। दर्शकों का कहना है कि यह सिर्फ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए।

42
113 views