logo

द्वितीय सस्टेनेबल एग्रीकल्चर अवार्ड -2025 में नाबार्ड एवं PROW समर्थित एफपीओ कैमूर हिल्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को कम्युनिटी एण्ड सोसल कम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दिल्ली में आयोजित द्वितीय सस्टेनेबल एग्रीकल्चर अवार्ड -2025 में नाबार्ड व प्रोग्रेसिव रिसर्च आर्गनाइजेशन फार वेलफेयर समर्थित एफपीओ "कैमूर हिल्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" को कम्युनिटी एण्ड सोसल कम्पैक्ट अवार्ड कैटेगरी में
फसल अवशेष प्रबंधन एवं छोटे किसानों के उद्धार के लिए सम्मानित किया गया।

कैमूर हिल्स के प्रबंध निदेशक विवेक को प्रोग्रेसिव रिसर्च के अध्यक्ष कन्हैया सिंह , संबाद एफपीओ के जनार्दन सिंह व नमामि गंगे के के.एन.सिंह ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है।

55
9205 views