logo

दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात, नागौर व राजस्थान के रेलवे विकास पर रखी कई अहम मांगें

नई दिल्ली। आज दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर नागौर जिले, नागौर संसदीय क्षेत्र एवं राजस्थान में रेलवे नेटवर्क के विस्तार और यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मुलाकात में नागौर जिले की मेड़ता व रियां तहसील के किसान तथा सीकर जिले के किसान भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान प्रमुख रूप से निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई—
1. मेड़ता–पुष्कर व मेड़ता–रास रेलवे परियोजना में नागौर जिले के किसानों को अजमेर जिले के किसानों की तुलना में काफी कम मुआवजा मिल रहा है। ऐसे में न्यूनतम 20 लाख रुपये प्रति बीघा मुआवजा व पुनर्वास पैकेज देने की मांग की गई। साथ ही रूट में की जा रही तकनीकी त्रुटियों और बदलाव को रोकने पर जोर दिया गया।
2. रिंगस–खाटू श्यामजी रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण से असंतुष्ट किसानों को न्याय दिलाने, रूट परिवर्तन रोकने और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की मांग।
3. बीकानेर–नागौर–दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नियमित संचालन।
4. मकराना, लाडनूं, कुचामन सिटी, नावां, छोटी खाटू, बड़ी खाटू और मारवाड़ मुंडवा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग, साथ ही कुचामन स्टेशन पर FOB व एस्केलेटर की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील।
5. दादर–भगत की कोठी ट्रेन का मेड़ता, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां होते हुए फुलेरा अथवा जयपुर तक विस्तार।
6. वंदे भारत ट्रेन का मेड़ता–नागौर–बीकानेर तक विस्तार और बीकानेर–नागौर–जयपुर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करना।
7. जोधपुर–अहमदाबाद, जोधपुर–भोपाल, जोधपुर–भटिंडा, लीलण एक्सप्रेस, बाड़मेर–ऋषिकेश, जम्मू–तवी, बीकानेर–पुरी, जोधपुर–मनारगुड़ी, जोधपुर–दिल्ली सराय रोहिल्ला, भगत की कोठी–कामाख्या, मंडोर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाने की मांग।

इसके साथ ही सभी रेलवे परियोजनाओं के सर्वे कार्य पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से कराने, किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने, लंबित रेल परियोजनाओं को गति देने, खिलाड़ियों के लिए रेलवे नौकरियों में कोटा बढ़ाने, नागौर–जायल–डीडवाना व डीडवाना–कुचामन रेलवे लाइन का सर्वे प्रस्तावित करने और नागौर–फलोदी रेलवे लाइन के सर्वे को शीघ्र कराने की बात भी रखी गई।

रेल मंत्री ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।

12
1944 views