logo

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 11 अगस्त से कार्ड जारी

बरनाला की अनाज मंडी रोड पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 16 वा वार्षिक उत्सव 11 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है।इस उपलक्ष भागवत कथा का कार्ड जारी कर बरनाला शहर के सभी श्रद्धालुओं में कार्ड बांटे गए।जानकारी देते मंदिर कमेटी के सदस्य व मोबाइल यूनियन के प्रधान अरिहंत गर्ग,आचार्य श्रीनिवास महाराज,आईएफबी प्वाइंट के एमडी इंजीनियर हेमंत गर्ग सहित प्रेम कुमार मोदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 16 वार्षिक उत्सव श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 11 अगस्त दिन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसमें कथा व्यास परम श्रद्धेय आचार्य स्वामी श्रीनिवास जी महाराज करेंगे। उन्होंने बताया की 11 अगस्त को भागवत शोभा व कलश यात्रा श्री गीता भवन बरनाला से शाम 4 बजे बजे रवाना होगी जो शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न होगी।इस अवसर पर झंडा की रसम मेंबर पार्लियामेंट माननीय गुरमीत सिंह मीत हेयर, हरिंदर सिंह धालीवाल हलका इंचार्ज आम आदमी पार्टी,परमिंदर सिंह भंगू जिला प्रधान व चेयरमैन मंडी बोर्ड बरनाला,नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीर्थ मन्ना,डिप्टी कमिश्नर बरनाला टी बैनिथ आईएएस,एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम आईपीएस व पूजन की रस्म दीपक सोनी एमडी आस्था कॉलोनी सहित शशि चोपड़ा समाज सेवी करेंगे।ध्वजरोहन की रस्म धीरज कुमार दादाहुर,रम्मी ढिल्लों पूर्व काउंसलर बरनाला करेंगे।यह भागवत कथा 11 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक रोजाना शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चलेगी।

40
1680 views