शाला विकास समिति शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमगहना जिला कोरिया में शामिल हुआ विभिन्न विषयों पर गहनता से विचार किया गया।
जिला कोरिया-शाला विकास समिति शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमगहना जिला कोरिया में बैठक सम्पन्न हुआ विभिन्न विषयों पर गहनता से विचार किया गया, स्वच्छता, पौधा रोपण, विद्यालय भवन, लैंब,
बाउंड्री वॉल, सड़क, अतिक्रमण मुक्त कराने,
बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर बात हुआ प्रिंसिपल ने बताया विगत वर्ष सत् प्रतिशत रिजल्ट रहा हैं अध्यक्ष संदीप कुमार दुबे ने बताया नवीन भवन उद्घाटन के बाद तात्कालीन सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा,सांसद प्रतिनिधि उदित नारायण नवडीहा ने कहां सेड निर्माण कार्य की लेटर सांसद महोदया ज्योत्सना चरणदास महंत जी तक भेजा जाएगा श, सरपंच दीपा सिंह ने कहा जमीन की समस्या दूर होगी सिमांकन अगले सप्ताह तक हो जाएगा,उप सरपंच संतोष ने कहा स्वच्छता और सेफ्टी पर जल्द निर्णय लिया जाएगा सभी जनप्रतिनिधियों ने बेहतरीन शिक्षा गुणवत्ता पर बात कही।