उज्जैन में हवाईअड्डा बनाने कि प्रकिया तेज़..
देवाराम बिश्नोई,उज्जैन। 09/08/2025।माननीय जिला कलेक्टर उज्जैन महोदय के हवाले से खबर।अब जल्द ही देवास रोड स्थित हवाई पट्टी पर उज्जैन में एयरपोर्ट बनेगा।200 हेक्टेयर से अधिक जमीन अधिग्रहित प्रस्तावित और 500 करोड़ का वित्तीय प्रस्ताव भेजा गया है।भारत सरकार ने एयरपोर्ट कि स्वीकृति दे दी है।हवाईपट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील करने की तैयारी चल रही है।रौशन कुमार सिंह,जिला कलेक्टर,उज्जैन