logo

करौली में रक्षाबंधन के मौके पर पतंगबाजी पर बरसात आने से लोगों के चेहरे हुए मायूस।

करौली जिले में शनिवार सुबह मौसम ने करवट ली और आसमान में घने बादल छा गए और सुबह 7 बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। , जो साढ़े 8 बजे तक जारी रहा और बारिश से मौसम सुहावना हो गया। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली और रक्षाबंधन के मौके पर जिले में पतंगबाजी की वर्षों पूरानी परंपरा है तथा अचानक हुई बारिश से पतंगबाजो के चहरे मायूस हो गए और कुछ समय बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली और फिर वे पतंगबाजी का आनंद लेने लगे तथा जिले के पांचना बांध से पानी की निकासी का दौर लगातार जारी है और शनिवार को लगातार छठें दिन बांध के दो गेट खोलकर 222 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है एवं बांध का जलस्तर 257.90 मीटर पर पहुंच गया है। इसका अधिकतम गेज 258.62 मीटर है।

17
10631 views