logo

पटना में गंगा जी बढ़ता जलस्तर

9 अगस्त 2025 को पटना में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे पटना के कई घाट और आसपास के इलाके जलमग्न हो चुके हैं। गांधीघाट पर जलस्तर लगभग 49.87 मीटर और दीघाघाट पर 51.10 मीटर दर्ज किया गया था, जो लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने के कारण पटना के अनेक इलाकों में पानी सड़कों और घरों में प्रवेश कर चुका है, जैसे भद्रघाट एवं कंगन घाट, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी है और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए निर्देशित किया है।

जलस्तर प्रति घंटे लगभग 1 सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है, जिससे नदी के किनारे बसे गाँवों में पानी फैल रहा है और करीब 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने बाढ़ राहत कार्य के लिए टीमें गठित की हैं और नावों की व्यवस्था की गई है।

इस कारण पटना में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है और प्रशासन सतर्क है, लगातार इलाके का निरीक्षण किया जा रहा है।

34
1941 views
1 comment  
  • Manish Kumar

    बाढ़ की त्रासदी ।।