logo

वशिष्ठ नारायण एकेडमी में रक्षाबंधन का हर्षोल्लास से आयोजन


वशिष्ठ नारायण एकेडमी में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पारंपरिक परिधान में राखियाँ बाँधकर भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक इस त्यौहार की गरिमा को और भी बढ़ाया।

कार्यक्रम में एकेडमी के डायरेक्टर श्री आशुतोष मिश्रा में उपस्थित रहे। उनके साथ अध्यापकगण – अभिषेक भारद्वाज, श्री प्रशेंद्र राय, रामेन्द्र मिश्रा, आदर्श गुप्ता एवं सुशांत सौभाग्य तिवारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं पारिवारिक मूल्यों से जोड़ना रहा।

डायरेक्टर श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे त्योहार हमारे समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन एकेडमी प्रबंधन और शिक्षकों की संयुक्त सहभागिता से संपन्न हुआ।

9
738 views