logo

रक्षा सूत्र के साथ बहनों ने दी दुआ, भाइयों ने निभाने का लिया संकल्प

पलारी। भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन रविवार को पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-आंगन में रौनक और खुशियों का माहौल था। बहनों ने सजे-धजे थाल में रोली, चावल और राखी रखकर भाइयों का तिलक किया, कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की दुआ दी। जवाब में भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन निभाने का संकल्प लिया।

त्योहार को लेकर बाजारों में भी सुबह से चहल-पहल रही। रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के हाथों में मिठाई के पैकेट और उपहार के थैले नजर आए। दुकानदारों के चेहरे पर बिक्री बढ़ने की खुशी साफ झलक रही थी।

सामाजिक संस्थाओं और महिला समूहों ने भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। वृद्धाश्रम, अनाथालय और अस्पतालों में जाकर बहनों ने वहां मौजूद लोगों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई। कुछ संस्थाओं ने जरूरतमंद बच्चों को कपड़े और खिलौने वितरित कर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए। मुख्य चौक और बाजार क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त टीम तैनात रही।
रक्षा बंधन ने इस बार भी साबित किया कि प्यार, विश्वास और भाईचारे का बंधन ही समाज को जोड़ने की सबसे मजबूत डोर है।

26
2127 views