logo

जमुई के लालदईया मोड के पास पुल पर लगा भीषण जाम l

जमुई में खैरा प्रखंड अंतर्गत ललदईया मोड़ के पास पुल पर लगा भीषण जाम l विगत तीन घंटा से लगा जाम भीषण जाम का रूप ले लिया l इस जाम का मुख्य कारण पुल का छोटा होना जिसपर केवल एक समय में एक ही गाड़ी पार हो सकती है दोनों और से गाड़िया इस पुल में प्रवेश कर गई जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया l मैने और जिला प्रशासन के प्रयास से जाम पर नियंत्रण किया गया l इस पुल के पास पर्व त्यौहार में प्रशासन के नियुक्ति करनी चाहिए l जिससे आने जाने वाली गाड़िया नियम से आ जा सके l

5
1118 views