logo

जनपद बहराइच UP 40.... नाबालिक ने सम्भल राखी थी कमान चली जाती कईयों की जान बाल बाल बचे दो लोग.......... जानकारी अनु

जनपद बहराइच UP 40....

नाबालिक ने सम्भल राखी थी कमान चली जाती कईयों की जान बाल बाल बचे दो लोग..........

जानकारी अनुसार आपको बता दें जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मंदिर के समीप एक मोहल्ले में अनियंत्रित कार उस वक्त एक घर में जा घुसी जब एक नाबालिक लड़का उस कार को चला रहा था.......

नाबालिक लड़कों को रफ्तार और फ़ैशन का इतना शौक आ गया है की कार हो या मोटरसाइकिल सब पर सवार होकर फर्राटे दार निकल लेते हैं और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं ऐसा ही एक मामला नानपारा कोतवाली के गायत्री मंदिर के समीप कल रात हुआ...मामला ये था कि एक नाबालिक लड़का कार चला रहा था कार संख्या UP 32 PY 5113 थी उसकी रफ्तार इतनी तेज थी की कार का बैलेंस संभल ना पाया और अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा ये तो ग़रिमत थी सामने से आ रहे दो लोगों ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली वरना दो लोगों की जान तो जाती ही और पता नहीं कितनो की जान चली जाती कल रात एक बहुत बड़ा हादसा टला.....नानपारा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़के तेज रफ्तार फर्राटेदार मोटरसाइकिल और कार पर सवार होकर निकल लेते हैं जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना होने की आशंका रहती है ये नौजवान लड़के अपने फैशन और तेज रफ्तार के चक्कर में किसी न किसी की जान ले बैठते हैं और अपनी भी जान जोखिम में डाल देते हैं.... नानपारा कोतवाली क्षेत्र में आए दिन ऐसी वारदातें सुनने को मिलती जो तेज रफ्तार और फर्राटेदार नाबालिक लड़के निकाल लेते हैं कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर... फिलहाल जानकारी अनुसार नानपारा कोतवाली को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जेसीबी बुलाई और कार को टोचन करके कोतवाली ले गई आगे की कार्रवाई की जा रही है..... रिपोर्टर Mohd Younus Ansari UFT

0
0 views