logo

लाखों की ठगी कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंगलौर। चावल बेचने के नाम पर एक कारोबारी के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने गुजरात के चावल कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया हैं। पुलिस को थिथोला खेमपुर निवासी परवेज़ आलम ने बताया कि वह इमपोट एक्सपोर्ट का काम करता हैं। इसी बीच एक परिचित ने उसकी मुलाकात गुजरात के बड़ोदरा निवासी गोपाल हरयानी से कराई। आरोपी ने चावल खरीदकर उसे देने की बात कही। भरोसा कर पांच लाख रुपए नकद दिए गए जबकि 20 लाख रुपए दो अलग अलग बैंक खातों से आरोपी के खाते में डाले गए। आरोप हैं कि 25 लाख रुपए लेने के बावजूद आरोपी न तो चावल दे पाया और अभी तक न पैसे वापस किए। रकम का तकादा किया गया तो आरोपी गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। कार्यकारी कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि गोपाल हरयानी निवासी बड़ोदरा गुजरात के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया हैं।

91
3044 views