logo

बदायूं। गंगा और रामगंगा के उफान से जिले के 28 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है। दातागंज व सहसवान के 22 गांव गंगा से और छह गांव रामगंगा से प्रभावित हैं। हजारों लोग शरणार्थी शिविरों में पहुंचाए गए हैं। गंगा का जलस्तर पांच दिनों से खतरे के निशान से ऊपर है, जबकि रामगंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और कई गांवों में आवागमन ठप हो गया है।

रिपोर्टर राहुल बदायूं उत्तर प्रदेश दिनांक 09/08/2025

6
71 views