logo

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का किया गया सम्मान, सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सहारनपुर: नगर की पीर वाली गली स्तिथ नेशनल मुस्लिम एकेडमी में शनिवार को नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में यूपी और सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा स्मृति चिह्न और मेडल भेंट किए गए। इनमें कक्षा 10 और 12 से छात्रा अलीमा, मलीहा, मुस्कान, नबिया, साहिबा नूर, ज़ेबा, मोहम्मद उवैस, अब्दुल समद, अली रज़ा, लाइबा नूर, रमशा, ज़ैद सिद्दीकी, उमरा जबी, ज़िक्रिया अंसारी समेत कई छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्रेसिडेंट असजद खान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमारी संस्था नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस बार भी जिन छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु उन्हें शुभकामनाएं भी दी गयी हैं।

17
42 views