logo

स्कूल के छात्रा पहुची थाना ,शिक्षक भी हुए उपस्थित।

लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल गुरुआ एवं मथुरापुर के छात्रा ने देश की रक्षक के कलाई में बांधी रक्षाबंधन।

खबर के मुताबिक गुरुआ एवं मथुरापुर में संचालित लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने गुरुआ और गुरारू थाना में देश की रक्षक के कलाई में रक्षाबंधन बांधी साथ ही विद्यालय के भइया को भी सभी बहनो ने कलाई पर रक्षाबंधन बांधी वही भाइयों ने में बहनो की रक्षा करने की सपथ लिया। आपको बता दे कि भाई बहन की बहुत ही पवित्र पर्व रक्षाबंधन उत्सव बहुत ही हर्ष उलास के साथ आज मनाया गया।वही स्कूल के डायरेक्टर आनंद राज ने बताया विद्यालय की बहनें भइया की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे तिलक लगाये एवं आरती उतार कर मिठाईयां खिलायें साथ ही शिक्षक - शिक्षकों ने बालकों को रक्षाबंधन उत्सव पर अपना विचार व्यक्त किये। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रवेश शर्मा, शिक्षक रंजय चौधरी,शिक्षिका चंपा कुमारी, रिंकी कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुमन कुमारी, जूली कुमारी, दूपाली कुमारी विद्यालय की छात्रा कोमल कुमारी,आनया कुमारी,नंदनी कुमारी साक्षी प्रिया, स्वर्ण प्रिया कनक प्रिया राधिका रानी ,शिवानी कुमारी, प्राची कुमारी , प्रज्ञा कुमारी पावन पर्व में शामिल हुए।

0
191 views