logo

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा को साकार करने 50 से अधिक निवेशकों के साथ पहुँचे “पीपल मैन” डॉ. रघुराज प्रताप सिंह


Amogh Builtech Pvt. Ltd. के सहयोग से हरित विकास की ओर ऐतिहासिक कदम, धोलेरा बनेगा विश्व का पहला पूर्ण हरित स्मार्ट सिटी

धोलेरा/नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025 –
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा ग्रीन सिटी को हकीकत में बदलने के लिए देश और दुनिया के 50 से अधिक नामी निवेशकों के साथ पहुंचे प्रख्यात पर्यावरणविद् और ग्रीन मोबिलिटी एम्बेसडर “पीपल मैन” डॉ. रघुराज प्रताप सिंह।

Amogh Builtech Pvt. Ltd. के सहयोग से आयोजित इस दौरे में निवेशकों ने धोलेरा के विकास कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और इसे भविष्य का “ग्रीन मेट्रोपोलिस” बताया।

यह पहल न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए सतत विकास और हरित शहरीकरण का एक जीवंत उदाहरण बनने जा रही है। परियोजना में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, अक्षय ऊर्जा, ग्रीन मोबिलिटी, और 1 करोड़ वृक्षारोपण मिशन को एक साथ जोड़ा गया है।

डॉ. सिंह का विज़न

मौके पर आयोजित संवाद में डॉ. सिंह ने कहा

“धोलेरा केवल एक शहर नहीं, यह भारत के हरित भविष्य की धड़कन है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि यहां विकास और पर्यावरण साथ-साथ चलें। आज जो बीज हम बो रहे हैं, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए हरे-भरे कल का वृक्ष बनेगा।”

दौरे की मुख्य विशेषताएँ

50+ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की भागीदारी

100% ग्रीन मोबिलिटी ज़ोन – इलेक्ट्रिक व हाइड्रोजन वाहनों से संचालित परिवहन

1 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प – कार्बन न्यूट्रल सिटी की दिशा में बड़ा कदम

सौर और पवन ऊर्जा से पूरी तरह संचालित स्मार्ट सिटी

स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट और ज़ीरो-वेस्ट प्लानिंग

निवेशकों ने इस परियोजना को भारत के ग्रीन डेवलपमेंट युग की शुरुआत बताया। धोलेरा के मास्टर प्लान में सोलर व विंड एनर्जी, AI-आधारित स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, ईको-फ्रेंडली हाउसिंग और बड़े पैमाने पर हरित क्षेत्रों का विकास शामिल है।

प्रधानमंत्री जी के विजन, Amogh Builtech Pvt. Ltd. की इंफ्रास्ट्रक्चर विशेषज्ञता और पीपल मैन डॉ. सिंह के पर्यावरणीय नेतृत्व का यह संगम भारत को वैश्विक स्तर पर ग्रीन कैपिटल का नया केंद्र बनाने की क्षमता रखता है।

रिपोर्ट - पंकज कुमार गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

17
641 views