
महाकुंभ मेला 2025: उत्कृष्ट सेवा के लिए 35वीं बटालियन पीएसी महानगर लखनऊ के आरक्षी चालक अजहरुद्दीन खान सम्मानित
प्रयागराज — त्रिवेणी संगम के पावन तट पर चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और देश-विदेश से आए पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले आरक्षी चालक अजहरुद्दीन खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महाकुंभ के दौरान रोज़ाना लाखों श्रद्धालु संगम तट पर स्नान व दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस विशाल भीड़ में सुरक्षित यातायात, सुगम स्नान व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं। ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में पीएनओ. 060501888, पद आरक्षी चालक, 35वीं बटालियन पीएसी महानगर लखनऊ के अजहरुद्दीन खान ने अपनी ईमानदारी, मेहनत और सजगता से न सिर्फ व्यवस्था को मजबूती दी, बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक माहौल भी उपलब्ध कराया।
उनके विशेष प्रयासों से यातायात व्यवस्था सुचारू रही और विशिष्ट अतिथियों व संत-महात्माओं के लिए आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था बेहतरीन तरीके से संचालित हुई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी लगन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि अजहरुद्दीन खान का कार्य पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है। उन्होंने न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाया, बल्कि महाकुंभ मेला 2025 की सफलता में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सम्मान समारोह में अधिकारियों ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी वे अपने कर्तव्य को साहस और निष्ठा के साथ निभाते रहेंगे, जिससे विभाग की प्रतिष्ठा और ऊंची होगी।