logo

क्या किसी स्टेट पर आज तक 1 दिन में 16 करोड़ का कर्ज चढ़ा है हरियाणा सरकार ने आज रिकॉर्ड तोड़ दिया पूरे देश का और हैरान है हरियाणा स्टेट का हर एक नागरिक इस खबर को सुनकर और आराम से सुना जा रहा है हर खबर हरियाणा के लोगों को बहुत बड़ा झटका दिया

कब ऐसा होता रहेगा कब तक देश पर कर्ज बढ़ता रहेगा कब तक जनता की जब कटती रहेगी और टैक्स की क्षमता बढ़ती रहेगी अंग्रेजों से आजादी ली थी सिर्फ कर को लेकर जा फिर अंग्रेजों अफसर को देश से हटाने के लिए और कुछ अंग्रेज अफसर के अत्याचार से तंग आकर हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी आज तो हम अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं हर दिन हम कर्ज के नीचे गुलाम होते जा रहे हैं और सोच यहां तक पहुंच चुकी है कि यह एमपी एमएलए तो एक दिन भाग जाएंगे देश की जनता को ही यह कर्ज उतारना पड़ेगा

0
0 views