logo

#हमीरपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 की पंचायत निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्य

#हमीरपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 की पंचायत निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्य की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरी निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची को छपवाने की कार्यवाही बीएलओ वं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र के आवंटन, तत्संबंधी जानकारी प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण आदि कार्य दिनांक 18 अगस्त 2025 तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक 19 अगस्त 2025 से बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की कार्रवाई पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत निर्वाचन नामावली में अपना नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19 अगस्त 2025 से 22 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की समस्त उप जिलाधिकारी गण बीएलओ की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य तत्काल पूर्ण करा लें, ताकि पुनरीक्षण के कार्य को गति मिल सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी सहित उप जिलाधिकारी हमीरपुर, उप जिलाधिकारी राठ, उप जिलाधिकारी सरीला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।
#highlight

9
387 views