एक है बाबा राम रहीम जिसने पूरी जुडिशरी को और देश की एक प्रमुख एजेंसी को जो देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मानी जाती है उसको भी उलझा दिया
आज के हालात को बयां करते हैं एक खास खुशी के मौके पर सीबीआई देश की प्रमुख इन्वेस्टिगेशन एजेंसी जो कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर कार्य करती है उसे एजेंसी को भी एक अजीब सा दायरे में खड़ा कर दिया और मजाक बना दिया बाबा राम रहीम ने जिसे बोलते हैं सिरस वाला बाबा जब चाहे जैसे चाहे पे रोड लेकर आ जाता है समझ में और रंगरलिया मिलकर फिर चला जाता है देश की प्रमुख अदालत सीबीआई की अदालत जिससे पूरा विश्व डरता है जिसकी गुणवत्ता की दुहाई पूरा विश्व देता है और पूरा देश देता है उसकी ज्यूडिशरी को भी इस बाबा ने एक कठपुतली बनाकर रख दिया एक ऐसी कठपुतली जो बाबा के आदेशों पर नाचने की सिवा कुछ नहीं कर सकती कितने साल लगा दिए एक केस को इन्वेस्टिगेशन करने में आखिर में सजा हुई घर लोगों के जेल बाबा ने दो-चार महीने जेल में काटे और पे रोड लेकर फिर अपने में चेयर पर आ गया और फिर से अपना दोस्त तत्व था जो सब्जेक्ट था उसके ऊपर काम करने लग गया सीबीआई को बनाकर रख दिया मजाक पहली बार देखने में ऐसा हुआ है कि देश की प्रमुख इंटेलिजेंस एजेंसी इसके बारे में पूरा विश्व गुण गाता है उसको बाबा रामदेव ने मिट्टी में मिलाकर रख दिया इतना ही बता सकता हूं कि कहीं ना कहीं हमारे सरकार अथवा हमारे प्रशासन हमारा जस्टिफिकेशन कमजोर है ऐसे रोगों को रोकने के लिए और ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए