logo

करौली के मासलपुर के ऊंचा गांव में सर्प के डसने से बच्ची की हुई मौत।।

*करौली के मासलपुर पास ऊंचा गांव में शर्प के डसने से बच्ची की हुई मौत।*

राजस्थान के करौली जिले में स्थित ऊंचा गांव में सांप के डसने से एक बच्ची की मौत हो गई और उसके छोटे भाई को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है तथा जानकारी के अनुसार ऊंचा गांव निवासी प्रताप सिंह कोली के बच्चे दिव्या कोली (9) और देव कोली (6)घर के बाहर एक ही खाट पर सो रहे थे। देर रात किसी समय सांप ने दोनों भाई-बहन को डस लिया। परिजन पास में दूसरी खाट पर सो रहे थे। और बच्चों को घटना का आभास नही हुआ फिर सुबह बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल करौली जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में सांप के डसने की पुष्ट हुई और डॉक्टरों ने दोनों को जयपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही दिव्या ने दम तोड़ दिया तथा देव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक छा गई है तथा रक्षा बंधन के दिन भाई बहन को एक साथ सर्प दंश किया है इससे गांव मे गम का माहौल वन गया है।।

12
1355 views