
विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज व जयस की विशाल रैली एवं आमसभा सम्पन्न
विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज व जयस की विशाल रैली एवं आमसभा सम्पन्न
मनावर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को मनावर में सर्व आदिवासी समाज एवं जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) के बैनर तले भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय अनाज मंडी, धार रोड से हुई, जहाँ से विशाल रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई। रैली में आदिवासी गायक एवं कलाकारों ने अपनी टीम के साथ पारंपरिक आदिवासी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को उत्सवमय बना दिया। लोक नृत्य दल एवं जूनियर जॉनी लीवर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
झाँकियों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी डीजे दल अपनी टीम के साथ शामिल हुए। मनावर के आदिवासी समाज, विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक एक मंच पर दिखाई दिए। रैली के उपरांत मंडी प्रांगण में विशाल आमसभा आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी युवा, मातृशक्ति एवं समाजजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद छत्तरसिंह दरबार, विधायक डॉ. हिरालाल अलावा, जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज, गणेश जर्मन, डॉ. अभिषेक रावत, रवि मुवेल, लालु बर्मन, मेहताब फौजी, कैलाश राणा, सुनिल इस्के, नगर परिषद पार्षद रूपेश नेता सहित आदिवासी समाज के अनेक वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रैली के दौरान गांधी चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हार-फूलमालाओं से स्वागत किया। एसडीओपी अनु बेनिवाल, थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार एवं ललित कुमरावत सहित पुलिस प्रशासन ने अनुकरणीय व्यवस्था एवं सहयोग प्रदान किया, जिसकी सराहना समाजजनों ने की।
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और जोश ने विश्व आदिवासी दिवस को ऐतिहासिक बना दिया।