logo

एक अनोखा रक्षाबंधन ऐसा, अशोक के पेड़ की लंबी उम्र के लिए बांधी राखी

गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 एफ ब्लॉक में
आज रक्षाबंधन के त्योहार पर एक अनोखा रक्षाबंधन देखने को मिला!
आज अशोक के पेड़ को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करते हुए वैशाली सेक्टर 3 एफ ब्लॉक की महिलाओं ने नया उदाहरण प्रस्तुत किया! उनका कहना है की पेड़ भी हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं गर्मियों की धूप से हमको बचाते हैं और छांव देते हैं! हमारा भी फर्ज बनता है इन पेड़ों को संभालना, देखभाल करना!इसीलिए हम इन्हें आज के त्योहार पर राखी बांधकर भाई का स्थान दिया! आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष जी की धर्मपत्नी सुमन भदोरिया जी व तरुण गोयल जी की बहन रितु अग्रवाल ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया!

23
4979 views