logo

चैनपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, राखियों और मिठाइयों से सजा बाजार बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध दीर्घायु की कामना की

राहुल कुमार

चैनपुर-: चैनपुर में शनिवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें रक्षा का वचन दिया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर चैनपुर के बाजारों में भी खूब रौनक दिखी। राखी और मिठाई की दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी। बहनों ने जमकर राखी की खरीदारी की। दुकानदारों ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर बाजार में अच्छी बिक्री हुई। दुकानदार गणेश साहू ने बताया कि बच्चों में डिजाइनर राखी की काफी डिमांड रही। 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखी की बिक्री हुई। लेकिन 10, 20 और 30 रुपये वाली राखी ज्यादा डिमांड में रही। उन्होंने बताया कि बहनों ने अपने भाइयों के लिए विभिन्न डिजाइन और रंगों की राखी खरीदीं। रक्षाबंधन पर्व पर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक देखा गया। बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें रक्षा का वचन दिया। इस दौरान परिवारों में खुशियों का माहौल देखा गया। चैनपुर में रक्षाबंधन पर्व की खुशियां हर जगह देखी गईं। छोटे-छोटे बच्चे भी इस पर्व को लेकर खासे उत्साहित थे। उन्होंने भी अपने भाइयों बहनों के साथ इस पर्व को मनाया। परिवारों में एक-दूसरे के साथ समय बिताने और प्यार का इजहार करने का यह पर्व रहा। चैनपुर में रक्षाबंधन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। भाई-बहन के प्यार का यह प्रतीक पर्व हर साल की तरह इस साल भी खुशियों से भरा रहा। बाजारों में रौनक और परिवारों में खुशियों का माहौल इस पर्व की महत्ता को दर्शाता है।

2
431 views