logo

Home20 इंस्पेक्टर और दरोगा का स्थानांतरण, राजेश उपाध्याय कर्नलगंज के कोतवाल बने 20 इंस्पेक्टर और दरोगा का स्थानांतरण, राजेश उपाध्याय कर्नलगंज के कोतवाल बने

प्रयागराज (दीपक पटेल) प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात विभिन्न थानों और चौकियों के इंस्पेक्टर और उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया। इसमें दस इंस्पेक्टर और 10 दरोगा शामिल है। कई इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षकों को दूसरे थाने में बतौर कोतवाल और एसओ बनाकर भेजा गया है वहीं कई को पुलिस लाइंस और सीपी के कार्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। जिन लोगों का स्थानांतरण किया गया है उनमें कई सिविल लाइंस और कर्नलगंज कोतवाली भी शामिल है। इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक मेजा से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कर्नगंज से अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम थाना भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह को मेजा का कोतवाल बनाया गया है। इंस्पेक्टर संजय कुमार राय को अतिरिक्त निरीक्षक मुट्ठीगंज प्रभारी निरीक्षक मेजा के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार सोनकर को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बारा, इंस्पेक्टर केशव दास वर्मा को अतिरिक्त निरीक्षक नवाबगंज से प्रभारी निरीक्षक सोरांव, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को निरीक्षक शंकरगढ़ से कोतवाल थरवई, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम को प्रभारी निरीक्षक थरवई से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार बाजपेयी को प्रभारी निरीक्षक मुट्ठीगंज से गैर जोन स्थानांतरण होने पर पुलिस लाइन भेजा गया है।

कई उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। जिसमें पुरामुफ्ती के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण गैर जनपद किया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक उतरांव मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती बनाया गया है। उपेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष झूंसी से गैर जनपद स्थानांतरित किया गया है। थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा को थानाध्यक्ष झूंसी बनाया गया है।

नगर जोन में संबद्ध उप निरीक्षक बृजेश सिंह को थानाध्यक्ष बहरिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के वाचक कार्यलय में तैनात अरुण कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज बनाया गया है। थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह का स्थानांतरण गैर जनपद किया गया है। चौकी प्रभारी मंसूराबाद नवाबगंज सुनील कुमार सिंह को थानाध्यक्ष सरायममरेज बनाया गया है। इसी तरह थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र कुशल कुमार सिंह को पुलिस लाइन और चौकी प्रभारी लालगोपालगंज नवाबगंज थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षे्त्र के पद पर भेजा गया है।

5
4389 views