logo

बुरहानपुर में सायना बानो नामक महिला पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

बुरहानपुर, 09 अगस्त 2025 —
कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरीमैदान निवासी एक महिला, सायना बानो, पर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के अनुसार, सायना बानो अच्छे और साफ छवि वाले पुरुषों को निशाना बनाकर पहले स्कूटी से पीछा करती हैं, अश्लील इशारे करती हैं और संबंध बनाने का दबाव डालती हैं। विरोध मिलने पर वह कोतवाली या गणपतिनाका थाना पहुंचकर झूठे और तथ्यहीन बयान देकर छेड़खानी के आरोप लगा देती हैं, जिससे पुरुषों में भय का माहौल बना हुआ है।

शिकायत में यह भी आरोप है कि लगभग 28 वर्षीय सायना बानो, पति जाफर खान, निवासी नायब स्कूल के पास बेरीमैदान, पूर्व नियोजित तरीके से निर्दोष पुरुषों को झूठे मुकदमों में फंसाकर बाद में राजीनामा और सुलहनामा के नाम पर लगभग 2 लाख रुपये की वसूली करती हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस कार्य में उनका परिवार भी शामिल है।

समाजसेवी हसीबुर रहमान ने पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को लिखित शिकायत सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।

7
108 views