logo

वायरल "राम कमल दास" ने 14 साल में 42 बच्चा पैदा किया

जरा सोचिये मकान नंबर B24/19 में रहने वाले श्री राम कमल दास जी ने बेहिसाब मेहनत करते हुऐ 14साल में 42बच्चे पैदा कर डाले। इस हिसाब से इनकी पत्नी ने हर साल 3बच्चों को जन्म दिया। लेकिन जरा रुकिये कहानी में कुछ और ट्विस्ट है। और वो ट्विस्ट ये है कि राम कमल दास की पत्नी ने जो बच्चे जने थे उनमें से उनके 3बच्चे 35साल के हैं। 2बच्चे 36के, 13बच्चे 37साल के,1 बच्चा38का,5बच्चे 39साल के, 3बच्चे 40साल के, 3बच्चे 41साल के, 4बच्चे 42साल के,43और 45साल के 1-1बच्चे,2 बच्चे 46साल के , 3बच्चे 47साल के और अंत में 1 बच्चा 49साल का है और ये सभी वोटर भी हैं।(लिस्ट संलग्न है)
अब मुद्दा ये है कि क्या वास्तव में राम कमलदास की पत्नी इतनी सक्षम थीं कि एक साथ 13बच्चे तक पैदा कर दिये या फिर उनको इतना सक्षम भाजपा के छुपे हुए फ्रंटल संगठन चुनाव आयोग ने बनाया है।यही सारी वजह हैं भाजपा के चुनाव जीतने की जबकि मोदी बुरी तरह से अलोकप्रिय हो चुके हैं..!!

275
5091 views