logo

प्रतापगढ़ पुलिस ने बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से बाइक पर स्टंट कर रहे 11 युवकों को किया गिरफ्तार, 8 बाइक जब्त।

प्रतापगढ़ में सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 11 युवकों को गिरफ्तार किया और 8 बाइकें जब्त कीं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह के मार्गदर्शन में 8 अगस्त की शाम को की गई।
थाना अधिकारी दीपक बंजारा और उनकी टीम ने यह अभियान चलाया। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि प्रतापगढ़ शहर के दीपेश्वर तालाब और तिरंगा चौराहे पर कुछ युवक डीजे की तेज धुन पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।
ये युवक बिना हेलमेट और सुरक्षा साधनों के न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन गए थे। स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर ये लोग खतरनाक रफ्तार और करतबों का प्रचार कर रहे थे।
पुलिस ने जाल बिछाकर मौके पर कार्रवाई की और 8 बाइकों को 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया। साथ ही 126 और 170 बीएनएसएस की धाराओं में 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। ये सभी प्रतापगढ़, मजेसिरिया, मनोहरगढ़, डागपुरा, डोडियार खेड़ा और अन्य ग्रामीण इलाकों से हैं।
थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि स्टंटबाजी जैसी हरकतें गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक करतब न करें और न ही किसी को प्रोत्साहित करें।

6
200 views