logo

विश्व आदिवासी दिवस मध्य विद्यालय तिलैया गांव में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

गावां : विशव आदिवासी दिवस मध्य विद्यालय तिलैया गांव में बड़े धूमधाम से मनाया गया।

गावां : प्रखंड के अंतर्गत मझने पंचायत में विश्व आदिवासी दिवस तिलैया गांव में समारोहपूर्वक मनाया गया.असमट कोचिंग सेंटर के द्वारा तिलैया गांव में आयोजित किया. अध्यक्षता बबुलु सोरेन संचालन सोलेन्द्र सोरेन ने किया. कार्यक्रम के मौके में वर्ड सदस्य रमेश हंसदा थे. सभा को संबोधित करते हुए रमेश हंसदा ने कहा कि आदिवासी दिवस मनाया गया। यह दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है, और इस दिन को आदिवासी समुदायों के अधिकारों और उनकी संस्कृति को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.। इस अवसर पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजिक कार्यकर्ता बनु बैसरा आदिवासियों की अस्मिता, सम्मान और जल जंगल की जमीन पर आपने हक की लड़ाईं को आगे बढ़ाने की बात कही . कोचिंग संचालक सोलेन्द्रर सोरेन बताया यह दिन आदिवासी समुदायों की संस्कृति, परंपराओं और भाषाओं को मनाने का भी एक अवसर है. बढ़ाई जा सकें जागरुकता
असमट कोचिंग सेंटर तिलैया में, छात्रों और ग्रामीणों ने इस दिन को एक साथ मनाया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आदिवासी संस्कृति और इतिहास के बारे में शिक्षित करना और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना। सभी ग्रामीणों उपस्थित थे बबुलु सोरेन, सोलेन्द्र सोरेन, रमेश हंसदा,बनु बैसरा, दिनेश बैसरा, अनिल हेंब्रम,डिनवा मुर्मू,रमी हेंब्रम,अभिष हेंब्रम, तुलसी हेंब्रम,कैली मरांडी,सगिंता मुर्मू,मुनी टुडू ,मिनती टुडू,मयोने सोरेन अनिता हांसदा,सुरजमुनी सोरेन,लुली टुडू, आदि मौजूद थे।



रिपोर्ट -जगदीश मरांडी
दिनांक:9 अगस्त 2025( दिन: शनिवर

12
1301 views