logo

गाँव से से शहर तक शहर से गाँव तक दौड़ रही ओड़िसा की लक्ष्मी बस

ओड़िसा के कालाहाण्डी जिले के धर्मगढ़ की , ओड़िसा की पूर्व बीजू सरकार ने गाँव से शहर की ओर आने जाने हेतु लक्षमी बस शहर से गांव से के लिए बस चलवाई थी जिससे अंदरूनी इलाके के ग्रामीण को शहर की आने जाने हेतु सुविदा हुई । अब ओड़िसा में बी ,जे ,पी, के मोहन सरकार नियमित रूप से लक्ष्मी बस चल रही है और अनेक पंचायतो के लोगो आने जाने के लिए एक साधन प्रप्त हुआ लेकिन अब बस की सही समय पर सर्विसिंग मरोमद नही होने पर ग्रामीण यात्री सवारी ,मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा है। धर्मगढ़ से घुमर , आमगुड़ा,परला, ढेकनागुड़ा बेहरागुडा होते हुए धहर पुर जाने वाली बस को देखा कि बस बाहार से तो चमकती हुई लग रही थी जब हमने अंदर जाकर कुछ दुरी तक बस की सफर भी किया तब देखा कि कुछ हिस्से के बैठने की सीटें ही गायब ,कहि बस की रोलिंग टूटी हुई है जब हमने बस चालक से पूछा बस की हालत ऐसी क्यो है ?
बस चालक ने कहा क्या करे सर ये बस तो हमारे ब्लाक का है ही नही हमारे ब्लॉक की बस को अधिक किलोमीटर चल चुकी कहकर दूसरे ब्लॉक में ले गए इस बस को चलाने को बोले । इस बस के छत से कई जगहों पर बारिस के वक्त पानी टपकती है जो हमे भीगते हुए बस को चलाते लेकर जाना होता है ।

0
46 views