logo

DEO एवं DPO रोहतास को रक्षा बाँधी भारत स्काउट और गाइड छात्रा




DEO रोहतास श्री मदन राय एवं DPO श्री निशांत गुंजन, DPO श्रीमती प्रियंका कुमारी को भारत स्काउट और गाइड रोहतास के गाइडों ने जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी बांधी। श्री आत्म स्वामी विवेकानंद महाराज उच्च विद्यालय रेड़िया, चेनारी के गाइड दीपरानी राज, शारदा कुमारी, उच्च विद्यालय गणेशपुर, चेनारी के गाइड उच्च विद्यालय थनुआ, शिवसागर के गाइड रिया कुमारी, रीना कुमारी, उच्च विद्यालय सोनहर, शिवसागर के गाइड अनु कुमारी, शीतल कुमारी, रौशनी कुमारी,काजल कुमारी, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर के गाइड ज्योति कुमारी, सुरभि कुमारी ने उत्साह के साथ रक्षा बाँधी। जिला शिक्षा पदाधिकारी में सभी स्काउट और गाइड की छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ सभी स्काउट गाइड की छात्राओं को मिठाई खिलाये। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक एवं स्काउट उच्च विद्यालय खालसापुर, दिनारा के अभिषेक कुमार, निशिकांत कुमार, अंकित कुमार,उच्च विद्यालय आलमपुर के स्काउट सुभाष कुमार,अन्य लोग उपस्थित रहे। रक्षाबंधन के शुभ अवसर महामहिम राष्ट्रपति भवन एवं देश में सभी जगह भारत स्काउट और गाइड ने बहुत उत्साह के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।

0
663 views