
नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्थान: सेंट हसन मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल मिर्ची मैदान जावरा
तिथि: 30 जुलाई 2025
नशे से दूरी,है ज़रुरी। नशा मुक्ति अभियान मप्र के अंतर्गत आज सेंट हसन मेमोरियल स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा उन्हें स्वस्थ, संयमित और सकारात्मक जीवन के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के समिति अध्यक्ष अबरार खा़न एवं प्राचार्य सुश्री यास्मीन आरा द्वारा भाषण के साथ की गई। उन्होंने बताया कि किशोर अवस्था में नशे के प्रति आकर्षक बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए स्कूल स्तर पर जागरूकता अत्यंत आवश्यक हैं ! और इस्लाम में नशे की बुराई और एवं हराम होना बताया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने ज़ोरदार नारे, भाषण एवं पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से नशे के खिलाफ प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए।
विशेष अतिथि ASI ओमप्रकाश राठौर, पुष्कर भाटी, सुश्री अंजना धाकड़ कहा कि — “नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसकी रोकथाम के लिए बच्चों में बचपन से ही जागरूकता जरूरी है।” वक्ताओं ने नशे की लत के सामाजिक, मानसिक,और शारीरिक प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
विद्यालय के शिक्षक निज़ाम शाह ,अवैस नूर खान,अलीशा खान ने सभी छात्रों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में शिक्षकों जावेद खान, उमर फारुख, सलमान मेव एवं शिक्षिकाओं परवीन खान , सुल्ताना मेम, आफरीन मेम, यास्मीन मेम, माजेदा खान, इंशा खान ज्योति मेम और समस्त विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रही।
अंत में सभी विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ ली।