
चतरा सांसद कालीचरण सिंह की पहल: JPSC में सफल अभ्यर्थियों के घर जाकर बढ़ाया हौसला
चतरा सांसद कालीचरण सिंह की पहल: JPSC में सफल अभ्यर्थियों के घर जाकर बढ़ाया हौसला
मेदिनीनगर,पलामू– झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में पांकी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं द्वारा हासिल की गई सफलता को सम्मानित करने के लिए चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने एक प्रेरणादायी कदम उठाया। सांसद ने स्वयं इन प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के घर-घर जाकर उन्हें फूल-मालाओं और शॉल से सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
रविवार को सांसद कालीचरण सिंह तरहसी के केशव कुमार (पिता – नागेंद्र प्रसाद), ओरिया लेस्लीगंज के उज्ज्वल कुमार (पिता – दीपक मेहता) और जैतुखाड़ के विवेक कुमार (पिता – स्व. नन्हकू पासवान) के घर पहुंचे। उन्होंने कहा, "यह सफलता न केवल इन छात्रों की कठिन मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि पूरे चतरा और झारखंड के लिए गर्व का विषय है।" सांसद ने अभ्यर्थियों के माता-पिता और गुरुजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में ऐसे होनहार युवा राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
सांसद ने बताया कि संसद सत्र के कारण उन्हें पहले आने का अवसर नहीं मिल सका, लेकिन सत्रावसान के बाद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इन अभ्यर्थियों से मिलकर बधाई दी। उन्होंने JPSC की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे निरंतर मेहनत करें और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र में शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर माहौल व संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रखेंगे।
इस सम्मान समारोह में प्रकाश मेहता, साधु मांझी, शत्रुघ्न सिंह, ओमप्रकाश दुबे, चुनमुन पांडेय, सुनील कुशवाहा, कामेश यादव, वीरेंद्र मेहता, निर्मल मेहता समेत कई गणमान्य लोग और अभ्यर्थियों के परिजन मौजूद रहे। सांसद की इस पहल की पूरे इलाके में सराहना हो रही है और इसे युवाओं को प्रेरित करने वाला कदम माना जा रहा है।