
आगरा के दिव्यांग वाशु सैन ने अपनी यात्रा के दौरान आजमगढ़ में ठंडी सड़क पार्क में किया पौधारोपण।
🌳🌱आज आजमगढ, ठंढी सड़क पार्क में पर्यावरण का सिपाही ,नंदवंशीय ध्वजवाहक, साइकिल राइडर वाशू सैन "नंदवंशी" नें पौधरोपण कर कहा कि "प्रदूषण नियंत्रण और पृथ्वी संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधा लगायें,ये हमें स्वच्छ पर्यावरण व स्वास्थ्य धरा देंतें हैं। जिससे मानवीय जनजीवन स्वास्थ्य व सुखद बनाया जा सकता है।"
वरिष्ठ समाज सेवी रामजन्म शर्मा ने कहा कि "वासू सैन का साइकिल यात्रा के माध्यम से पौधरोपण का कार्य जीवनोपयोगी है। इसमें हम सभी को निःस्वार्थ भाव से सहयोग व सहभाग करना चाहिए।"
एल बी शर्मा ने बताया कि वासू सैन 2 जून2025 आगरा से अपनी यात्रा का शुभारंभ कर अब तक लगभग 4000किमी की यात्रा कर आजमगढ पहुंचें हैं। इनका मुख्य उद्देश्य है कि ये तीन साल तक लगातार साइकिल यात्रा कर दुनिया को Stop Pollution- Save Earth ( प्रदूषण नियंत्रण व पृथ्वी संरक्षण) के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव बनाया जाए। वाशू लोगों से बराबर मुलाकात कर समाजिक सद्भाव व पौधरोपण कर अपने इरादे को मजबूती से प्रदर्शित कर रहें है।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान जगदीश शर्मा नंद, धर्मेन्द्र शर्मा नंद, नौशाद सलमानी , सत्येन्द्र शर्मा नंद,और महेन्द्र यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।