logo

अधिकारी लोग जबरन कर रहे मुकदमे

चरखारी जनपद महोबा उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर तैनात अधिकारी लोग किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपनी निर्णायक भूमिका ना निभाते हुए उसे जानबूझकर उलझने तथा अनावश्यक रूप से मुकदमा के लिए सुझाव तथा प्रेरणा देने की कोशिश की जाती है जैसा की जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज जन शिकायत संदर्भ संख्या 40016925005212&40016925006893में दी गई निस्तारण आख्या में अंकित किए गए अधिकारी के कथन से स्पष्ट होता है
पुख्ता सबूतों तथा सम्यक प्रमाण होने के बावजूद जनता तथा शासन को अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार का गुमराह किया जाना उनकी कर्तव्य पालनपुर की क्षमता निष्पक्षता पारदर्शिता तथा सुचिता एवं स्वच्छ शासन के प्रति उनके निष्ठा और प्रश्न उठना है इस पर उत्तर प्रदेश शासन को गंभीरता से संज्ञा में लेते हुए उनके विरुद्ध सूचित आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए

2
891 views
1 comment  
  • Rakesh Babu Thapak

    Ok sir thanks