logo

10 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार गुरुबख्शगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 पेटियां शराब बरामद

✍️ संतोष कुमार मिश्रा

रायबरेली। थाना गुरुबख्शगंज पुलिस ने रविवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये कीमत की 45 पेटियां विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओमकार पुत्र शिवशरण, निवासी मल्हूपुर, थाना कांट, जनपद शाहजहांपुर को ढकीया चौराहा के पास से पकड़ा।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 31 पेटी रॉयल ग्रीन व्हिस्की (372 बोतल) और 14 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की (168 बोतल) बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा से 300–350 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से शराब खरीदकर बिहार में 1700–1800 रुपये प्रति बोतल के दाम पर बेचता था। इस अवैध कारोबार से वह मोटा मुनाफा कमा रहा था।

आरोपी के खिलाफ थाना गुरुबख्शगंज में मुकदमा संख्या 234/2025 दर्ज कर आबकारी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।

46
2483 views