logo

अखिल भारतीय बावीसा ब्राह्मण समाज रावेर शाखा वार्षिक पुरस्कार वितरण संपन्न

अखिल भारतीय बाविसा ब्राह्मण समाज की रावेर शाखा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं विशेष सम्मान समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रावेर शिक्षण संवर्धक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मिसर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री परशुराम की प्रतिमा के पूजन से हुआ। प्रास्ताविक समाज के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने किया। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष सुधाकर वैद्य एवं भुसावल से समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश शुक्ला मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्रीमती रेखा जोशी ने स्वर्गीय रविन्द्र जोशी की स्मृति में इस वर्ष के सभी सफल विद्यार्थियों को विशेष उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दिलीप वैद्य, पुष्कराज मिसर, प्रभुदत्त मिसर, समीक्षा शुक्ला, नेत्रा सावदेकर ने अपने विचार व्यक्त किए। समाज के सचिव नरेश मिसर ने स्वागत किया। कार्यक्रम में गोपाल दुबे, राजा मिसर, श्याम दुबे, कैलास पाठक, प्रदीप वैद्य, पवन वैद्य, महेश जोशी, राजेंद्र दुबे, गणेश दुबे, मुकेश दुबे, भूपेंद्र मिसर सहित रावेर, सावदा, यावल, रसलपुर और भुसावल से बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।

205
5727 views