
यूरिया खाद को लेकर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर बृजमनगंज पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल
बृजमनगंज/ महाराजगंज ब्यूरो
एक तरफ जहां खाद की किल्लत से पूरे जिले मे किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया जहां एक दुकानदार ने खाद देने के बजाय एक वृद्धि की चप्पलों से पिटाई कर दी बताते चलें कि जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा पल्माना स्थित मामी चौराहे पर चौधरी खाद भंडार में खाद लेने गए वृद्ध ब्रह्मदेव चौरसिया पुत्र भरत चौरसिया ग्राम सभा लेहड़ा टोला भगतपुर ने जब दुकानदार से यूरिया खाद की मांग की तो दुकानदार द्वारा ज्यादा रेट बताने पर दोनों में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार पंकज चौधरी पुत्र स्वर्गीय उदय सिंह चौधरी ग्राम फुलमनहा टोला जगदेवपुर निवासी ने वृद्धि की पिटाई चप्पलों से कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के दिशा निर्देश पर बृजमनगंज थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने अभियुक्त पंकज चौधरी पुत्र स्वर्गीय उदय सिंह चौधरी व जयेश मोहम्मद पुत्र हुबल को गिरफ्तार कर मुकदमा आख्या संख्या 245/2025 धारा 115 (2), धारा 351(3), धारा 352, 3/7 ईसी एक्ट के तहत जेल भेजा गया l