logo

शिशु मंदिर विभापुर विद्यालय द्वारा अनोखे तरीके से राखी उत्सव का आयोजन

शिशु मंदिर विभापर विद्यालय द्वारा अनोखे तरीके से राखी का आयोजन

जामनगर के पास विद्या भारती गुजरात प्रदेश से संबद्ध श्री सरस्वती शिशु मंदिर विभापर विद्यालय द्वारा स्वयं वैदिक राखी बनाकर विद्यालय के विद्यार्थियों ने जामनगर की सामाजिक संस्थाओं जैसे पुलिस स्टेशन, बैंक, डाकघर, प्रयोगशाला, अस्पताल, मंदिर, पेट्रोल पंप, अन्य विद्यालय, छात्रावास, आश्रम तथा जामनगर में स्थित उद्योगों के कर्मचारियों को राखी बाँधकर अनोखे तरीके से उत्सव मनाया।

6
2453 views