logo

Prayagraj News वन विभाग को चकमा देकर भागा तेंदुआ, मची भगदड़, हमले में एक ग्रामीण घायल

Leopard in prayagraj : बाढ़ में बहकर आया तेंदुआ प्रयागराज में दहशत का पर्याय बन गया है। मंगलवार को तेंदुआ झूंसी के पास देखा गया था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर पेड़ पर चढ़ गया था। वन विभाग उस पर नजर बनाए थे, लेकिन इसी बीच रात में मौका पाकर तेंदुआ शनिवार को पास के मलखानपुर धनैचा गांव में पहुंच गया है। बाजरे के खेत में बैठे तेंदुए की वन विभाग ने जाल लगाकर घेराबंदी की तो तेंदुआ एक ग्रामीण को घायल करने के बाद भागकर दूसरे खेत में छिप गया।
शनिवार को सुबह के तकरीबन आठ बजे थे। धनैचा-मलखानपुर गांव के अनिल सिंह अपने खेत में धान की फसल को देखने गए थे। तभी खेत के भीतर से कुछ सुगबुगाहट हुई। उन्होंने समझा कि कोई जंगली जानवर होगा। अभी वह कुछ समझ पाते तभी सामने आदमखोर तेंदुए को देख दहल गए। एक पल के लिए अनिल को समझ में ही नहीं आया कि वे क्या करें। तभी तेंदुआ गुर्राया तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। बाद में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम और वन विभाग को तेंदुए के गांव के खेत में होने की जानकारी दी।

0
13 views