
राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह आयोजित हुआ
उदयपुर l दिनांक 7 अगस्त 2025 को राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय दौसा की छात्रा निर्जला मालिया ने जगद् गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्याललय जयपुर द्वारा आयोजित शास्त्री तृतीय वर्ष विषय व्याकरण शास्त्र परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस हेतु उसे राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह उदयपुर में सम्मानित किया गया,इस दौरान प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार प्रदान किया गया । विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी, संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी, विधायक फूलचंद मीणा, संस्कृत शिक्षा विभाग के आयक्त सुश्री प्रियंका जोधावत, संस्कृत शिक्षा संयुक्त निदेशक जितेंद्र कुमार अग्रवाल संभागीय आयुक्त सुश्र प्रज्ञा के कर कमलों से सम्मानित किया गया । व्याकरण शास्त्र के सह आचार्य डॉ. रतीराम मीना इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उन्होंने बताया कि निर्जरा मालिया महाविद्यालय में नियमित आना, निबंध प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, संगीत गायन में भी महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपनी होनहार सुपुत्री के सम्मान होने पर शिक्षक माता-पिता भाव-विभोर हुए ।