logo

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सिसेंडी गांव में बंदरों का आतंक, जनता बेहाल

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सिसेंडी गांव में बंदरों का आतंक, जनता बेहाल

संवाददाता – मोहनलालगंज
मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, हजारों की संख्या में बंदर स्वर्गीय राजा विजय कुमार त्रिपाठी की जर्जर इमारत में डेरा डाले हुए हैं। सुबह से लेकर शाम तक इनका उत्पात जारी रहता है, जिससे गांव वालों का जीना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों ने कई लोगों को काटकर घायल भी किया है। सिसेंडी निवासी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, गांव में करीब 50 हजार से अधिक बंदर मौजूद हैं, जो आए दिन आपस में लड़ाई करते हैं और शोर-शराबा मचाते हैं।

कई बार अख़बारों और सोशल मीडिया के माध्यम से बंदरों के उत्पात की खबर लगातार प्रकाशित और प्रसारित की गई, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।

बंदरों के इस बढ़ते आतंक से परेशान लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।

9
750 views