logo

शाबान कॉलोनी में सड़क और नाली निर्माण को लेकर समाजसेवियों ने सौंपी मांग

खतौली। खतौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों ने रविवार को विधायक मदन भैया से मुलाकात कर जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें उनके समक्ष रखीं। गाजियाबाद के ग्राम जावली स्थित विधायक आवास पर पहुंचे खतौली के पूर्व चेयरपर्सन पुत्र व समाजसेवी काजी नबील अहमद ने बुढ़ाना रोड अंडरपास के निकट मेरठ की ओर जाने के लिए एनएच 58 पर चढ़ने हेतु एक सर्विस रोड के निर्माण की मांग की। काजी नबील अहमद ने बताया कि नगर पालिका परिषद खतौली के सीमांतर्गत लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर की एक सड़क, जिसे बुढ़ाना रोड कहा जाता है, पर पांच स्कूल, कॉलेज और दो विवाह मंडप स्थित हैं। इस मार्ग से मुजफ्फरनगर की ओर जाने के लिए हाईवे पर चढ़ने का रास्ता मौजूद है, लेकिन मेरठ की ओर जाने के लिए कोई सीधा मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि खतौली व आसपास के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेरठ जाना पड़ता है, लेकिन रास्ता न होने के कारण लोगों को पुराने रास्ते से होकर हाईवे पार करना पड़ता है, जिससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तासीर हसन ने विधायक से शाबान कॉलोनी में मुदस्सिर के मकान से फरमान के मकान तक मिट्टी भराव कराकर नाली व सड़क के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि यह कच्ची गली बेहद खराब स्थिति में है, और सड़क व नाली के अभाव में गंदे व बरसात के पानी की निकासी न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक मदन भैया ने दोनों समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और कई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी यूसुफ, श्रीवीर प्रधान, शादाब जाट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

0
0 views