धरणीधर जनमोत्स्व की तैयारियां पूर्ण।
छबड़ा:ब्लॉक में धरणीधर जनमोत्स्व की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धाकड़ के अनुसार,14 अगस्त को भगवान धरणी धर जन्मोत्सव को लेकर,सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है,महिला,पुरुष,बालक-बालिकाओं के साथ जुलूस ओर उत्सव की तैयारियां जोरों पर है। क्षेत्र के गांव- गांव में जाकर समाज के नागर,मालव,किराड़ धाकड़ समाज के युवा कार्यकर्ता दे रहे हैं निमंत्रण,विशेष सूत्रों के अनुमान के अनुसार अबकी बार लगभग 20 हजार धाकड़ शामिल होने की संभावना है उत्सव के दिन सभी धाकड़ बन्धु अपने प्रतिष्ठान,दुकान ओर अन्य कार्य से अवकाश लेकर कार्यक्रम में परिवार सहित सामिल होगे।