
आज भारतीय जनता पार्टी देहात मांगरोल मंडल अध्यक्ष के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल ने वह हर घर तिरंगा पर आए जाए इसको लेकर ब्राह्मणी माता मंदिर पर मीटिंग आयोजन किया गया
ब्रेकिंग न्यूज़ मांगरोल जिला बारां राजस्थान से
भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल मांगरोल
आज भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल मांगरोल की बैठक ब्राह्मणी माताजी मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें मांगरोल देहात मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाए एवं हर घर तिरंगा पहराया जाये और महापुरषो की मूर्तियों की साफ सफाई करके मलार्पण किया जाये, इसलिए मंडल के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए जिला के मुख्य अतिथि राकेश जी जैन, बारां प्रधान मोरपाल सुमन,विधानसभा प्रभारी महावीर सिंह सह प्रभारी मुकेश जी केरवालिया, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष पुनीत जी महेश्वरी मंचासीन रहे देहात मंडल की मीटिंग मंडल अध्यक्ष महेंद्र मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
बैठक पूर्व प्रधान प्रेम जी गालव पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेम शंकर मीणा व मुकुट मीणा रामपुरा विद्या रतन मीणा,ओम नागर दयाराम शर्मा, रामदयाल गोड़, गजराज सिंह हाडा,रामप्रताप मीणा, ओम वैष्णव विष्णु मीणा, सुंदर वैष्णव, अजय मीणा, रामदयाल बाबा, छीतऱ लाल मालव, महावीर सिमलिया, कमल मीणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे