
खतौली आर्य समाज मंदिर में हुई बैठक, अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
खतौली। जीटी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 150वीं जयंती के अवसर पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक महासम्मेलन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिल्ली के स्वर्ण जयंती पार्क, रोहिणी में आयोजित होगा, जिसमें लगभग 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की विशेष और महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिला प्रधान सतेन्द्र आर्य और प्रधान धनेन्द्र तोमर ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रीय आर्य समाजों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि महर्षि दयानंद के विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार की गति को तेज किया जाएगा, ताकि समाज में जागरूकता और एकता का संदेश प्रसारित हो सके। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने सम्मेलन को लेकर अपनी तैयारियों और योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आर्य समाज के सिद्धांतों को और मजबूती से लोगों तक पहुंचाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से प्रधान धनेंद्र तोमर, मंत्री जसवीर राणा, संयोजक धर्मेन्द्र तोमर, राजपाल आर्य, पूर्व सचिव छोटू राम कॉलेज, प्रधान जगदीश आर्य, सुरेश आर्य, सुरेन्द्र चौधरी, दयानंद अहलावत, ठाकुर राजपाल, अनुराग अहलावत, अनिल पटवारी, युवराज तोमर समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 150वीं जयंती का यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया जाएगा।