
छातापुर के मध्य विद्यालय रतनसार में बच्चों का उमड़ा हुजूम
*प्रोफेसर तारानंद बाबू मेमोरियल टेस्ट का आयोजन*
Md Meraj siqqique
जिला संवाददाता AIIM NEWS बिहार!
छातापुर के मध्य विद्यालय रतनसार में बच्चों का उमड़ा हुजूम
सुपौल: छातापुर प्रखंड अंतर्गत ग्वालपाड़ा पंचायत के मध्य विद्यालय रतनसार में प्रोफेसर तारानंद बाबू मेमोरियल टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। दो घंटे तक चले इस टेस्ट में दूर-दराज़ से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजनकर्ता इंजीनियर प्रीतम प्रशांत पिक्कू ने बताया कि यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है, जिसमें स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना और पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है।
*तारानंद बाबू मेमोरियल ट्रेट के द्वारा। बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाता है। जिससे बच्चों का मनोवल और रुचि पढ़ाई के प्रति और भी बढ़ता है। 5 से 10 क्लास तक का सभी विद्यार्थी भाग लेते है। हार साल की भाती इस साल भी हजारों की तादाद में दूरदराज से आ कर बच्चों ने भाग लिया।
टेस्ट का परिणाम 15 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा और समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए यहां के स्थानीय शिक्षक सुभाष सर, शंभू सर, लालचंन सर, सूरज सर,इश्तियाक सर, पंकज सर, वीरेंद्र शर्मा सर, मो मेराज, मोहम्मद शमशाद आलम पूर्व सरपंच (ग्वालपाड़ा),हीरालाल यादव, नरसिंह यादव, राजू कुमार, बादल कुमार, मन्नू कुमार, भानु कुमार इत्यादि ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया आयोजन स्थल पर पूरे समय बच्चों में खुशी और जोश का माहौल बना रहा।